जींद से आई बिजली कर्मियों के लिए बुरी खबर, बिजली चोरी पकड़ने पहुंची टीम को ग्रामीणों ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा

Jind News: जींद जिले में बिजली कर्मियों को उसे समय बिजली चोरी करने वालों पर कार्रवाई करना महंगा पड़ गया जब आक्रोशित ग्रामीणों ने बिजली चोरी पकड़ने आई बिजली निगम की टीम को दौड़ा-दौड़ाकर पीटना शुरू कर दिया। खबर जींद जिले के अनाचार खेड़ा गांव से सामने आई है। नचारखेड़ा गांव में मंगलवार को बिजली चोरी की शिकायत पर कार्रवाई करने पहुंची बिजली निगम की टीम के ग्रामीणों ने जमकर धुलाई कर दी।
जिसके बाद बिजली कर्मियों को उपचार हेतु जींद जिले के उचाना में नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा। पाठकों की जानकारी के लिए बता दें कि गांव नचारखेड़ा से बिजली विभाग को चार बिजली चोरी की शिकायतें मिली थी। बिजली चोरी की शिकायतों पर कार्रवाई करने के दौरान ग्रामीण और बिजलीकर्मी आपस में भिड़ गए।
उचाना पुलिस थाने में बिजलीकर्मियों ने मामले की करवाई शिकायत दर्ज
मंगलवार को जींद जिले के लचर खेड़ा गांव में बिजली चोरी पकड़ने पहुंची बिजली निगम की टीम पर हमले के बाद बिजलीकर्मियों ने इसकी शिकायत उचाना पुलिस थाने में दी है। बिजली निगम उचाना के जेई कृष्ण कुमार ने बताया कि बिजली चोरी की ऑनलाइन शिकायत मिलने के बाद बिजली निगम की टीम की तरफ से नरेंद्र जेई, मनोज जेई कुलबीर लाइनमैन और समुद्र जेई सहित अन्य बिजली कर्मचारी उचाना विधानसभा के नचारखेड़ा गांव कार्रवाई करने पहुंची थी।
इस दौरान बिजली चोरी की घटनाओं पर करवाई होते देख नचारखेड़ा गांव के ग्रामीण भड़क गए और बिजली निगम की टीम में शामिल जेई और लाइनमैनों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटने लगे और कई कर्मचारियों को घायल कर दिया। जींद जिले के नागरिक अस्पताल उचाना के डॉक्टर योगेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि नचारखेड़ा गांव के ग्रामीणों द्वारा हमले के बाद अस्पताल में उपचार हेतु बिजली विभाग के 5 से 7 कर्मचारी आए हैं। जिनमें से एक कर्मचारी के कान पर ज्यादा चोटें आई है।