Movie prime

अंबाला जिले के लिए खुशखबरी, मिली 50 इलेक्ट्रिक बसें ,जाने अंबाला में किन किन रूटों पर चलेगी ये बसें

अंबाला जिले के लिए खुशखबरी, मिली 50 इलेक्ट्रिक बसें ,जाने अंबाला में किन किन रूटों पर चलेगी ये बसें
 
Good news for Ambala district, got 50 electric buses, know on which routes these buses will run in Ambala

हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल विज ने  बताया कि अंबाला छावनी व अंबाला शहर के मध्य चलने वाली लोकल बस सेवा में पांच इलेक्ट्रिक बसों को शामिल किया जाएगा ।वर्तमान समय में अंबाला में लोकल बस सेवा के तहत 15 मिनी बसों को परिवहन विभाग द्वारा संचालित किया जा रहा है इन में अब पांच इलेक्ट्रिक बसें भी सामील कर दी जाएगी पूर्व  के लोकल रूटों पर ही नई इलेक्ट्रिक बसें चलने वाली है। चलने वाली इलेक्ट्रिक बसें प्रदूषण रहित तथा वातानुकूलित होगी। इलेक्ट्रिक बसें शुरू होने से अंबाला के निवासियों को सुविधाजनक व सुगम यात्रा का अनुभव करने को मिलेगा।

अंबाला में किन-किन रूट पर चलेगी इलेक्ट्रिक बसें 

केसरी ,दुखेड़ी से नन्हेड़ा वाया सुभाष पार्क से अंबाला शहर रूट पर।

पंजोखरा साहिब, कलर हेडी, कैपिटल चौक ,छावनी बस स्टैंड, से अंबाला शहर के रूट पर।

बोह से बब्याल टांगरी बाध, महेशनगर ,छावनी बस स्टैंड से अंबाला शहर के रूट पर

कोट कछुआ से शाहपुर, अंबाला शहर से अंबाला छावनी तक

FROM AROUND THE WEB

News Hub