हरियाणा के बुढ़ापा पेंशन धारकों के लिए खुशखबरी, सरकार पेंशन में करने जा रही है बढ़ोतरी।

haryana news:हरियाणा में सरकार अलग-अलग लोगों को पेंशन देती है जैसे की विधवा, बुजुर्ग और विकलांग लोगों को पेंशन हर महीने दि जाती हैं ऐसे में इन लाभार्थियों के लिए एक खुशखबरी सामने आई है सरकार अब किसी भी समय इन पेंशनों में बढ़ोतरी कर सकती है।
कितनी बढ़ाई जाएगी पेंशन।
इस बार पिछले 5 वर्षों के हर पेंशन धारकों की पेंशन में 250 रुपए की बढ़ोतरी की जाएगी हरियाणा में सभी लाभार्थियों को हर महीने₹3,000 पेंशन के रूप में दिए जाते हैं इसको लेकर सामाजिक न्याय अधिकारिकता अनुसूचित जाति और पिछड़ा वर्ग कल्याण और अत्यधिक सेवा विभाग ने चालू वित्त वर्ष के 3 महीने की डिमांड वित्त विभाग को भेज दी गई है जिसके लिए अब कभी भी मंजूरी मिल सकती है,
जनवरी महीने से ही ₹250 के बढ़ोतरी लागू कर दी जाएगी अगले वित्त वर्ष के बजट में साल के अगले 9 महीने के बजट का प्रावधान किया जा सकता है भाजपा सरकार अपने पिछले कार्यकाल में पेंशन को बढ़ाकर₹3,000 करने का वादा किया था सरकार ने हर साल 250 रुपए बढ़ाने की बात की थी।
सरकार ने इस बार भी चुनाव के दौरान महंगाई और वैज्ञानिक फार्मूले के हिसाब से पेंशन बढ़ाने का वादा किया था लेकिन सेवा योजना विभाग ने प्रति पेंशन धारक 250 रुपए हर महीने बढ़ोतरी करने से करीब 32 लाख से अधिक लोगों को इसका लाभ होगा प्रदेश में तकरीबन 21, 28, 476 बुजुर्ग और 4,1355 लाडलीया पेंशन का लाभ ले रही हैं 8,85,516 विधवा और 2,78,839 दिव्यांग लोग भी इसका लाभ उठा रहे हैं।