Movie prime

Haryana News: हरियाणा के सिरसा में पकड़ी गई 60 लाख की अवैध शराब, पंजाब से लेकर गुजरात तक जुड़े तार 

Haryanaline: राजस्थान नंबर एक ट्रक डबवाली से गौल चौक से सिरसा ( Sirsa) की ओर जा रहा है। यह ट्रक  भारत माला एक्सप्रेस वे (From Bharat Mala Expressway) से होकर गुजरात जाने वाला है। ट्रक को तिरपाल से ढका हुआ है। उसमें उपर जिप्सम के कट्टे है और नीचे शराब की पेटियां है। 
 
पंजाब से लेकर गुजरात तक जुड़े तार

Haryana News: हरियाणा के सिरसा जिले से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है।  बता दे की हरियाणा के सिरसा ( Sirsa) जिले के डबवाली क्षेत्र में सीआईए डबवाली उप निरीक्षक राजपाल की टीम ने बड़ी करावी करते हुए 350 पेटियों से भरे ट्रक के साथ चालक को भी गिरफ्तार किया है। 

करनाल का रहने वाला आरोपी 
अधिक जानकारी के लिए बता दे की आज डबवाली पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। डबवाली उप निरीक्षक राजपाल की टीम ने बड़ी करावी करते हुए 350 पेटियों को पकड़ा है जिसकी कीमत 60 लाख बताई जा रही है।

आरोपी अमरजीत सिंह निवासी गांव पाडा थाना मुनक तहसील असंध जिला करनाल ( karnaal Haryana) का रहने वाला है। ट्रक में 350 पेटी शराब अंग्रेजी मार्का शराब को पंजाब से लाया गया था और इसे गुजरात( Gujrat) पहुंचाना था। आरोपी इतना चालाक था की जिप्सम के कट्टों के बीच शराब की पेटियां छुपाकर गुजरात तक पहुँचाने का काम करने वाला था । 

एसपी सिद्धांत जैन ने क्या कहा 
डबवाली एसपी सिद्धांत जैन ने बताया कि 14 जनवरी को सीआईए स्टाफ डबवाली ( Dabwali) के एएसआई बलवान सिंह के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गश्त के दौरान बस अड्डा गांव सावंत खेडा (Village Sawant Kheda) पर मौजूद थी।

इस दौरान सूचना मिली की राजस्थान नंबर एक ट्रक डबवाली से गौल चौक से सिरसा ( Sirsa) की ओर जा रहा है। यह ट्रक  भारत माला एक्सप्रेस वे (From Bharat Mala Expressway) से होकर गुजरात जाने वाला है। ट्रक को तिरपाल से ढका हुआ है। उसमें उपर जिप्सम के कट्टे है और नीचे शराब की पेटियां है। 

नशे का आदी है आरोपी करीब 6 माह पहले उसके खिलाफ बिहार व गुजरात राज्य में अवैध शराब को लेकर मुकदमें दर्ज है। हरियाणा के जिला सोनीपत में भी उस पर एक मुकदमा दर्ज है।