Movie prime

हरियाणा के अंबाला में फ्री रहेगी हफ्तेभर लोगों की यात्रा, नई इलेक्ट्रिक बसों से झूम उठा पूरा शहर 

Haryanaline: इलेक्ट्रिक बसों को झंडी दिखाकर रवाना किया था. ये सेवा शुरू हो चुकी है और लोगों को बड़ा लाभ हो रहा है. ये बसें प्रदूषण मुक्त है. अगले एक हफ्ते के लिए ये सेवा फ्री रहेगी. उन्होंने बताया कि ये बसे सर्दियों में गर्म और गर्मियों में एसी से ठंडी रहेगी.

 
 नई इलेक्ट्रिक बसों से झूम उठा पूरा शहर

Ambala Electric Buses: हरियाणा सरकार द्वारा प्रदेश के अलग अलग जिलों में इलेक्ट्रिक बसों की सौगात दी गई है। इसी सौगात के साथ लोगों को फ्री यात्रा का भी तोहफा दिया गया है।  इसी कड़ी में हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल विज (Minister of Transport and Energy) ने कल अंबाला के लोगों को पांच इलेक्ट्रिक नई बसों की सौगात दी थी। इसको लेकर अंबाला के लोगों में काफी ख़ुशी की लहर है.

पूरी तरह मौसम अनुसार रहेगा टेम्प्रेचर 
अधिक जानकारी के लिए बता दे की बस अड्डा इंचार्ज विजेंद्र सिंह ने बताया कि गणतंत्र दिवस पर परिवहन और ऊर्जा मंत्री (Minister of Transport and Energy) अनिल विज ने इलेक्ट्रिक बसों को झंडी दिखाकर रवाना किया था. ये सेवा शुरू हो चुकी है और लोगों को बड़ा लाभ हो रहा है. ये बसें प्रदूषण मुक्त है. अगले एक हफ्ते के लिए ये सेवा फ्री रहेगी. उन्होंने बताया कि ये बसे सर्दियों में गर्म और गर्मियों में एसी से ठंडी रहेगी.

अंबाला में नई इलेक्ट्रिक बसों के आने से झूम ऊठे लोग 


बता दे की वहीं बस में सफर कर रहे एक महिला ने बताया कि उन्हें कॉलेज जाने में काफी देर होती थी, लेकिन सरकार ने ये बसें चलाकर उन्हें काफी राहत दी है. लोगों ने बताया कि वे सरकार के आभारी हैं, जिन्होंने एक सप्ताह तक लोगों को निशुल्क सफर (Free journey) करने का मौका दिया है.

महिलाओं की सुरक्षा के लिए होगा पैनिक बटन : 

अधिक जानकरी के लिए बता दे की अनिल विज ने हरी झंडी दिखाकर इलेक्ट्रिक एसी सिटी ( Electrict City Bus) बस सेवा का शुभारंभ किया था. बस में महिलाओं की सुरक्षा के लिए एक पेनिक बटन (Penic button) भी मौजूद रहेगा।  जिसका सम्पर्क अलार्म बजने के साथ-साथ बस स्टैंड पर बने हेड क्वार्टर में भी अलार्म और मैसेज पहुंच जाएगा. इसके साथ बसों में लगे कैमरे भी सुरक्षा के लिहाज से अहम योगदान देने वाले है। 

5 जिलों को मिली इलेक्ट्रिक बसों की सौगात 


26 जनवरी से रोहतक, सोनीपत, हिसार, रेवाड़ी और अंबाला में सड़क पर इलेक्ट्रिक बसें चलेंगी.