Movie prime

हैप्पी कार्ड से रोडवेज बसों में फ्री यात्रा कर सकते हैं गरीब परिवार, इस प्रकार करें आवेदन

हैप्पी कार्ड से रोडवेज बसों में फ्री यात्रा कर सकते हैं गरीब परिवार, इस प्रकार करें आवेदन
 
n roadways buses with Happy Card
Poor families can travel free in roadways buses with Happy Card, apply this way

Haryana Free Bus Ride Yojana:राज्य सरकार की  परिवहन योजना (हैप्पी कार्ड) चलाई गई है। इसके तहत 1 लाख रुपए की आय तक के परिवार हैप्पी कार्ड बनवा सकते हैं। कार्डधारक साल में 1 हजार किलोमीटर की यात्रा रोडवेज बस में निशुल्क कर सकता है। आवेदन के लिए परिवार पहचान पत्र और आधार कार्ड अनिवार्य है। पात्र परिवार कार्ड बनवाने के लिए रोडवेज की आधिकारिक वेबसाइट hrtransport.gov.in पर जाकर फॉर्म भर सकता है। आवेदन करने के 15 दिन बाद कार्ड पास के रोडवेज कार्यालय से लिया जा सकता है। पात्र लोगों को स्मार्ट कार्ड दिया जाता है। इससे वे बस में फ्री सफर कर सकेंगे। कार्ड के लिए 50 रुपए एक बार शुल्क देना होगा।

ऐसे करें आवेदनः सबसे पहले हरियाणा ट्रांसपोर्ट

डिपार्टमेंट की आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर Apply Happy Card के ऑप्शन पर क्लिक करें। अब पीपीपी नंबर दर्ज व कैप्चा कोड दर्ज करें। इसके बाद Send OTP TO Verify के ऑप्शन पर क्लिक करें।

  हैप्पी कार्ड को जारी करते हुए हरियाणा के सीएम नायाब सिंह सैनी ने कहा था, 'हरियाणा अंत्योदय परिवार परिवहन योजना (HAPPY) से लाखों परिवारों को सीधे लाभ पहुंचाने का यह एक महत्वपूर्ण निर्णय है. यह योजना गरीब परिवारों को मुफ्त यात्रा उपलब्ध करने के साथ ही उन्हें आवागमन में सहूलियत प्रदान कर रही है.'