Punjab Winter School Holiday Update: पंजाब में पूर्व मंत्री ने की शीतकालीन अवकाश बढ़ाने की मांग, जानिए कितने दिन बढ़ सकती है स्कूलों में छुट्टियां

Punjab Winter School Holiday Update: प्रो. लक्ष्मीकांता चावला ने स्कूलों में बच्चों के शीतकालीन अवकाश को आगे बढ़ाने हेतु सरकार से मांग की है। गौरतलब है कि पंजाब प्रदेश में 25 दिसंबर से लगातार स्कूलों में शीतकालीन अवकाश चल रहा है।
इस दौरान प्रदेश में कई बार शीतकालीन छुट्टियों को आगे भी बढ़ाया जा चुका है। लेकिन प्रदेश में ठंड कम होने की बजाय और अधिक बढ़ती जा रही है। हाल ही में शनिवार और रविवार को प्रदेश के कुछ क्षेत्र में हुई बारिश से एक बार फिर कड़ाके की ठंड शुरू हो गई है।
पंजाब प्रदेश की पूर्व सरकार में मंत्री रही प्रो. लक्ष्मीकांता चावला ने कहा कि बच्चे इन दिनों पढ़ाई के दौर में भी स्कूलों में कड़ाके की ठंड झेलने के लिए मजबूर हो रहे हैं।
पंजाब प्रदेश में सरकार ने अंग्रेजों की तर्ज पर चलकर 25 दिसंबर से ही सभी स्कूलों में शीतकालीन छुट्टियां शुरु कर दी थी। लेकिन अब सब लोग यह स्वीकार कर रही है कि मौसम में परिवर्तन के चलते पंजाब में पिछले कई वर्षों से सर्दी दिसंबर की बजाय जनवरी महीने में ज्यादा पड़ती है। ऐसे में सरकार को शीतकालीन अवकाश दिसंबर की बजे जनवरी में शुरू करना चाहिए।
कड़ाके की ठंड में बच्चों को स्कूल बुलाना अन्याय
पूर्व मंत्री प्रो. लक्ष्मीकांता चावला ने कहा कि प्रदेश में अब कड़ाके की ठंड का दौर जारी है। उन्होंने सरकार को फटकार लगाते हुए कहा कि 31 दिसंबर से प्रदेश में सर्दी और बढ़ गई है, क्या यह सरकार को दिखाई नहीं देता ? सरकारी स्कूलों में अधिकतर बच्चे सर्दी में ही खेलने के साथ साथ खाना खाना और उठना-बैठना करते हैं। ऐसे में पंजाब सरकार तुरंत इन बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए प्रदेश के अंदर शीतकालीन अवकाश को आगे बढ़ाए।
एक सप्ताह के लिए बढ़ सकती है पंजाब प्रदेश में छुट्टियां
प्रदेश में लगातार पड़ रही कड़ाके की ठंड को देखते हुए शीतकालीन अवकाश को आगे बढ़ाने की मांग जोर पकड़ती जा रही है। हालांकि सरकार कई बार प्रदेश में शीतकालीन अवकाश को एक्सटेंड कर चुकी है। लेकिन ठंड कम होने का नाम नहीं ले रही है।
बढ़ती ठंड और सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अनुमान लगाया जा रहा है कि प्रदेश के स्कूलों में सरकार शीतकालीन अवकाश को एक सप्ताह के लिए और बढ़ा सकती है। पंजाब सरकार में पूर्व मंत्री रही
प्रो. लक्ष्मीकांता चावला ने भी सरकार से प्रदेश में शीतकालीन अवकाश को आगे बढ़ाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार कड़ाके की ठंड के चलते बच्चों को छुट्टियां करने के अलावा भविष्य में बच्चों को शीतकालीन अवकाश एक जनवरी से लोहड़ी तक दे। उन्होंने कहा कि सरकार को अंग्रेजों की परंपरा तोड़ते हुए सर्दी के हिसाब से छुट्टियां करनी चाहिए।