Movie prime

जुलाना में धूमधाम से मनाया गणतंत्र समारोह

जुलाना में धूमधाम से मनाया गणतंत्र समारोह
 
republic celebration celebrated

कस्बे की पुरानी अनाज मंडी 76वां गणतंत्र समारोह धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में पानीपत से विधायक प्रमोद कुमार विज ने राष्ट्रधुन के साथ ध्वजा फहराया और परेड की सलामी ली। गणतंत्र दिवस समारोह जुलाना की पुरानी अनाज मंडी में ध्वजारोहण के बाद मुख्य अतिथि विधायक प्रमोद कुमार विज ने पुलिस, एनसीसी, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जुलाना एनसीसी ,स्काउट ग्रुप राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय झमोला तथा एम आर सी आर बैंड की टीम मार्च पास्ट में शामिल रही।

जुलाना में धूमधाम से मनाया गणतंत्र समारोह

सास्कृतिक कार्यक्रमों में शामलो खुर्द व्यायाम शाला की टीम ने योग प्रदर्शन किया। ईडन गार्डन पब्लिक स्कूल करसोला के छात्र-छात्राओं द्वारा नृत्य,सीआर मॉडल स्कूल गतौली द्वारा नृत्य में भाग लिया। वन विभाग, स्वास्थ्य विभाग, बाल विकास एवं परियोजना अधिकारी, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी, शिक्षा विभाग द्वारा आकर्षक झांकियां निकाली गई। इस मौके पर एसडीएम प्रवीन कुमार, तहसीलदार शालिनी लाठर, डीएसपी जितेन्द्र राणा, खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी प्रतीक, नगर पालिका सचिव पूजा, खंड शिक्षा अधिकारी प्रदीप दहिया, सचिव मार्केट कमेटी कोमिला, थाना प्रभारी मुरारी लाल आदि मौजूद रहे।