Movie prime

Jind News: 350 लाख में तैयार हुआ करसिंधु में 33केवी पॉवर हाऊस, जल्द जुड़ेगी तीन गांव एवं खेतों की सप्लाई

Jind News: 350 लाख में तैयार हुआ करसिंधु में 33केवी पॉवर हाऊस, जल्द जुड़ेगी तीन गांव एवं खेतों की सप्लाई
 
350 लाख में तैयार हुआ करसिंधु में 33केवी पॉवर हाऊस

Jind News: करसिंधु गांव के करसिंधु-बड़ौदा लिंक मार्ग पर 33केवी पॉवर हाऊस तैयार हो चुका है। इसके निर्माण पर 350 लाख रुपए के आस-पास की राशि बिजली निगम द्वारा खर्च की गई। करसिंधु गांव में पॉवर हाऊस बनाने की मांग काफी सालों से की जा रही थी। यहां से करसिंधु गांव के अलावा गुरूकुल खेड़ा, अलीपुरा गांव एवं खेतों में बिजली सप्लाई होगी। तीनों गांव में बिजली लाइन ओवरलोड से लगने वाले कटों से छुटकारा मिलेगा तो अलग-अलग पॉवर हाऊस से जुड़े तीन गांव का अगल से पॉवर हाऊस बनने से वहां पर भी लोड कम होने से वहां के बिजली  उपभोक्ताओं को बिजली लाइन ओवरलोड से लगने वाले कटों से राहत मिलेगी। करसिंधु गांव एवं खेतों की बिजली सप्लाई उचाना अर्बन एरिया के 33केवी पॉवर हाऊस से है गुरूकुल खेड़ा, अलीपुरा गांव एवं खेतों की बिजली सप्लाई छात्तर पॉवर हाऊस से है।

विनोद, मनोज, सुरेश ने कहा कि काफी सालों से करसिंधु गांव में पॉवर हाऊस बनाने की मांग की जा रही थी जिस पर बिजली निगम द्वारा कार्य शुरू किया हुआ था। अब पॉवर हाऊस शुरू हो चुका है। यहां से बिजली सप्लाई जोड़ी जानी बाकी है। तीनों गांव की वर्षों पुरानी मांग पूरी हो गई है। गांव, खेतों में जो बिजली लाइन ओवरलोड होने से लगने वाले कटों से छुटकारा मिलेगा तो नियमित रूप से बिजली सप्लाई जारी रहेगी। बिजली निगम एसडीओ मनोज कुमार ने कहा कि पॉवर हाऊस से जल्द बिजली लाइन जोड़ दी जाएगी। करीब 350 लाख रुपए खर्च कर बिजली निगम ने करसिंधु, गुरूकुल खेड़ा, अलीपुरा गांव एवं खेतों में बिजली सप्लाई देने के लिए 33 केवी का पॉवर हाऊस का निर्माण किया।  


विकास की पटरी पर तेजी से दौड़ेगा उचाना


भाजपा विधायक देवेंद्र चतरभुज अत्री ने कहा कि हर किसी के सपनों को पूरा करने का काम सीएम नायब सिंह सैनी करेंगे। उचाना हलके को विकसित उचाना बनाने के लिए काम किया जाएगा। जो-जो जरूरत उचाना हलके के लोगों की थी उनकी तरफ ध्यान अब से पहले जो यहां से प्रतिनिधि चुने गए उन्होंने ध्यान नहीं दिया। अब उचाना विकास की पटरी पर आने वाले दिनों में तेजी से दौड़ता नजर आएगा।


किसके सिर सजेगा उचाना मंडी की प्रधानी का ताज फैसला कल होगा, 324 लाइसेंसधारक आढ़ती करेंगे अपने मत


जींद जिले के उचाना मंडी की प्रधानी का ताज किसके सिर सजेगा इसका फैसला 3 नवम्बर को होगा। दी ग्रेन फूड डीलर एसोसिएशन उचाना मंडी के प्रधान पद का चुनाव 3 नवम्बर को हो रहा है। पुरानी मंडी स्थित महाराजा अग्रसेन मंदिर धर्मशाला में चुनाव सुबह 9 बजे से लेकर 3 बजे तक होगा। मा. बलवान एवं मा. रामप्रसाद की देखरेख में चुनाव सम्पन्न होगा। चुनाव को लेकर पांच गणमान्य आढ़तियों की चुनाव कमेटी भी बनाई गई है जिसके देखरेख में प्रधान पद को लेकर आवेदन करने से लेकर अब तक पूरी चुनाव प्रक्रिया चल रही है।

मार्केट कमेटी से रिवन्यू 324 लाइसेंस धारक आढ़ती अपने मत का प्रयोग करेंगे। प्रधान पद के चुनाव के मैदान में वेदप्रकाश उचाना खुर्द, विकास नचार है। चुनाव के समय पांच उम्मीदवारों ने फार्म भरा था। तीन आढ़तियों द्वारा फार्म वापिस लेने के बाद दो उम्मीदवारों के बीच मुकाबला आमने-सामने का है। दोनों उम्मीदवार आढ़तियों के पास जाकर अपने-अपने पक्ष में मतदान को लेकर अपील कर रहे है। दोनों उम्मीदवारों के समर्थक भी अपने स्तर पर अपने-अपने पक्ष में अधिक से अधिक मतदान करवाने का भरकस प्रयास कर रहे है। उचाना मंडी की प्रधानी का ताज किसके सिर सजेगा इसका फैसला 3 नवम्बर को चुनाव पूरा होने के बाद आने वाले परिणाम से चलेगा।  
चुनाव कमेटी सदस्यों ने बताया कि चुनाव की तारीख तय होने से लेकर अब तक सभी प्रक्रिया निष्पक्ष तरीके से जारी है। 324 लाइसेंस धारक आढ़ती अपने मत का प्रयोग करेंगे। सुबह 9 बजे से लेकर 3 बजे तक अपने मत का प्रयोग आढ़ती कर सकता है। आढ़ती को अपनी लेटर पेड लेकर मतदान के दिन आना होगा। मतदान के बाद ही गिनती कर परिणाम घोषित किए जाएंगे। चुनाव को लेकर सभी तैयारी पूरी है।