Movie prime

Haryana News: विदेश जाने के इच्छुक युवाओं को हरियाणा सरकार की सौगात, विदेश सहयोग विभाग का किया गठन

Haryana News: विदेश जाने के इच्छुक युवाओं को हरियाणा सरकार की सौगात, विदेश सहयोग विभाग का किया गठन
 
 विदेश सहयोग विभाग
Haryana News: Haryana Government's gift to the youth wishing to go abroad, Foreign Cooperation Department formed

Haryana News: विदेश में जाकर नौकरी करने वाले युवाओं को हरियाणा सरकार ने पहल की है। डोंकी के रास्ते जाने वाले युवाओं को बचाने के लिए हरियाणा सरकार की तरफ से यह कदम उठाया हैं। हरियाणा सरकार ने विदेश जाने वाले युवाओं को सौगात देने के लिए विदेश सहयोग विभाग का गठन किया हैं। यह विभाग जहां युवाओं को विदेश में नौकरी की संभावनाओं को तलाश करेगा, वहीं इन नौकरियों के लिए युवाओं को प्रशिक्षित करने के लिए फ्री में प्रशिक्षण देगा। विदेश में रोजगार पाने के लिए हरियाणा की युवाओं में होड़ लगी हुई हैं और लाखों रुपये की राशि खर्च करने के बाद ठंकी के रास्ते विदेश जा रहे हैं। जहां पर युवाओं को जहां जान का खतरा बना रहता है, वहीं आर्थिक नुकसान भी हो रहा हैं। इसके चलते हरियाणा के काफी युवा अमेरिका व अन्य देशों की जेलों में बंद हैं। काफी युवाओं को लाखों रुपये की राशि खर्च देते हैं और उसके बाद उन देशों द्वारा वापस भेज दिया जाता हैं। इसके कारण युवा विदेश में नौकरी करने की चाह में ठग गिरोह में उनकी कमाई को हड़प रहा हैं। विदेश के प्रति बढ़ते रुझान को देखते हुए हरियाणा सरकार ने यह कदम उठाना पड़ा हैं। 

हरियाणा के विदेशी सहयोग मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा है कि युवा विदेश जाने की चाह में शार्टकट रास्ता अपना रहो हैं और अभिभावक भी अपने बच्चों को डंकी के रास्ते विदेश भेज हैं। काफी लोग कबूतरबाजी से जुड़े हुए हैं और विदेश भेजने के नाम युवाओं से ठगी कर रहे हैं। सरकार ऐसे लोगों पर विशेष नजर बनाए हुए हैं और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेगी। 
मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि युवा कबूतरबाजी करने वालों के जाल में नहीं फंसे इसको देखते हुए हरियाणा सरकार ने अलग से विदेश सहयोग विभाग का गठन किया हैं। विदेश सहयोग विभाग उन युवाओं को सहायता करेगा जो विदेश जाने के इच्छुक हैं। उन्होंने कहा कि कई देशों में ड्राइवर, प्लंबर, राज मिस्त्री व भवन निर्माण से जुड़े अन्य श्रमिकों की काफी  डिमांड हैं। इन देशों की डिमांड को पूरा करने के लिए यहां के युवाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस दौरान युवाओं को उन देशों की भाषा को सिखाया जाएगा और उनके काम का भी प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके बाद इन युवाओं को सरकार से मान्यता प्राप्त एजेंसियों के माध्यम से विदेश जा सके।सरकार यह प्रशिक्षण मुफ्त में देगा, ताकि यहां के युवा रोजगार के लिए योग्य हो सकें। 

विदेश जाने वाले युवाओं के लिए खोला पोर्टल 

मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि युवाओं को रोजगार के लिए योग्य बनाने के लिए प्रयासरत हैं। इसमें प्रदेश के युवाओं को विभिन्न भाषा सिखने का मौका दिया जा रहा हैं, ताकि उन देशों में जाकर युवा उनकी भाषा को समझ सके और उनको वहां पर रोजगार पाने में दिक्कत नहीं हो। सरकार ने अरब देशों में काम करने के इच्छुक युवाओं केे लिए कौशल रोजगार निगम के माध्यम से पोर्टल खोला है। इस पोर्टल पर युवा अपना रजिस्ट्रेशन करवाकर वैध तरीके से विदेशों में काम करने जा सकते हैं। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वह डोंकी के रास्ते विदेश में नहीं जाए, क्योंकि वहां पर उनको शारीरिक व मानसिक यातना के साथ आर्थिक नुकसान होता हैं।