DA Hike: नायब सैनी सरकार ने कर्मचारियों की कर दी मौज, हरियाणा में इन कर्मचारियों के DA में हुई बंपर बढ़ोतरी

DA Hike: हरियाणा प्रदेश की नायब सैनी सरकार (Haryana Govt scheme) ने सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स की मौज कर दी है। प्रदेश सरकार की फैसले के बाद कर्मचारी और पेंशन धारकों की बल्ले-बल्ले हो गई है। केंद्र सरकार द्वारा की गई कर्मचारियों और पेंशन धारकों डीए (DA Hike) में बढ़ोतरी की तर्ज पर अब हरियाणा सरकार भी पांचवें और छठे वेतन आयोग के अनुसार वेतन- पेंशन ले रहे सरकारी कर्मचारियों और पेंशनरों के DA में बढ़ोतरी करने जा रही है। सरकार की इस फैसले के बाद प्रदेश के लाखों कर्मचारियों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। DA में बढ़ोतरी के सरकार के इस फैसले से लाखों कर्मचारियों और पेंशन धारकों को आर्थिक लाभ मिलेगा।
इस तिथि से लागू होगा हरियाणा प्रदेश में कर्मचारियों के DA में बढ़ोतरी का फैसला
हरियाणा प्रदेश में सरकार की घोषणा के बाद अब कर्मचारी डीए में बढ़ोतरी लागू होने का इंतजार करने लगे हैं।
केंद्र सरकार (Central Government DA hike) ने 15 नवंबर को पांचवें और छठे वेतन आयोग के कर्मचारियों का महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का फैसला लागू किया था। हरियाणा सरकार के वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी ने भी केंद्र सरकार के फैसले का अनुसरण करते हुए प्रदेश में महंगाई भत्ता (DA hike in Haryana) बढ़ाने के आदेश बुधवार (27 नवम्बर) को जारी किया है। प्रदेश के कर्मचारियों और पेंशन धारकों के लिए बढ़ा हुआ DA 1 जुलाई 2024 से प्रभावी होगा। वही कर्मचारियों को जुलाई से अक्टूबर तक कुल चार महीने का एरियर जनवरी में मिलने वाले वेतन के साथ दिया जाएगा। वेतन और पेंशन में बढ़ा हुआ DA शामिल किया जाएगा।
छठे वेतन आयोग का लाभ ले रहे कर्मचारियों और पेंशनरों के महंगाई भत्ते में हुई 7% बढ़ोतरी
हरियाणा प्रदेश के नायब सिंह सैनी सरकार ने (6th pay commission) छठे वेतन आयोग का लाभ ले रहे कर्मचारियों और पेंशन धारकों के महंगाई भत्ते में 7% की बढ़ोतरी की घोषणा की है। हरियाणा सरकार की घोषणा के बाद अब इन कर्मचारियों और पेंशन धारकों को 239 प्रतिशत की जगह 7% बढ़ोतरी के साथ 246 प्रतिशत डीए मिलेगा। हरियाणासरकार ने पांचवें वेतन आयोग के अनुसार वेतन और पेंशन ले रहे कर्मचारियों और पेंशनरों को DA में 12% बढ़ोतरी का तोहफा दिया है। इन कर्मचारी और पेंशन धारकों को अब 443 प्रतिशत की जगह 12% बढ़ोतरी के साथ 455 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलेगा।
हरियाणा प्रदेश में है सातवां वेतन आयोग लागू
हरियाणा प्रदेश के लाखों की संख्या में कर्मचारीयों और पेंशन धारकों के लिए सातवां वेतन आयोग लागू है।
हरियाणा प्रदेश में सातवां वेतन आयोग लागू होने के बाद भी बड़ी संख्या में कर्मचारी और पेंशनर्स पांचवें और छठे वेतन आयोग के अनुसार वेतन तथा पेंशन प्राप्त कर रहे हैं। लेकिन अब हरियाणा प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने इन कर्मचारियों और पेंशन धारकों को मंहगाई भत्ते में बढ़ोतरी कर इन्हें बड़ा तोहफा दिया है। हरियाणा सरकार द्वारा महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की घोषणा के बाद कर्मचारीयों और पेंशन धारकों ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की तारीफ करते हुए धन्यवाद किया है। सरकार के इस फैसले से प्रदेश के लाखों कर्मचारियों और पेंशन धारकों को आर्थिक लाभ तो मिलेगा ही मिलेगा साथ ही साथ सरकार के खजाने पर अतिरिक्त बोझ भी पड़ेगा।