केंद्र सरकार ने कर्मचारी और पेंशनरों के आठवें वेतन आयोग के गठन की घोषणा की , जानिए कब और कितनी होगी DA में बढ़ोतरी।

केंद्र सरकार ने कर्मचारी और पेंशनरों की आठवीं वेतन आयोग के गठन की घोषणा कर दी है इससे पहले सरकारी कर्मचारी और पेंशनरों को महंगाई भते एवं महंगाई रहित चित्रों में बढ़ोतरी का लंबे समय से इंतजार है 1 जनवरी 2026 से सरकारी कर्मियों के वेतनमान रिवाइज होने हैं जनवरी 2025 में बढ़ोतरी होनी है मौजूदा समय में 53 फ़ीसदी की दर से DA मिल रहा है अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक और महंगाई दर को देख तो पहली जनवरी से DA/DR में तीन प्रतिशत बढ़ोतरी संभव है ऐसे में DA की दर 56% तक पहुंच जाएगी पिछली बार भी महंगाई भत्ते में 3% की बढ़ोतरी की गई थी केंद्र सरकार मार्च में डिए /डिआर की दर में बढ़ोतरी करने की घोषणा कर सकती है।
सातवें वेतन आयोग के मुताबिक महंगाई भत्ते
और महंगाई राहत की गणना अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के आधार पर की जाती है जुलाई 2024 से दिसंबर 2024 तक के अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के आंकड़ों से तय होगा की जनवरी 2025 में केंद्र सरकार DA में कितना फर्क कर सकती है जुलाई 2024 से नवंबर 2024 तक का डाटा कहता है कि जनवरी 2025 में DA के दरों में 3% की वृद्धि की जा सकती हैं लेकिन अभी तक दिसंबर महीने के AICPI के आंकड़े जारी नहीं किए गए हैं यदि दिसंबर में यह आंकड़ा 145 के आसपास रहता है तो डिए 56% तक पहुंच जाएगा पिछले कुछ वर्षों से डिए/ डिआर में बढ़ोतरी के समय से दो-तीन महीने बाद किए जा रहे है भले ही जनवरी और जुलाई से DA में बढ़ोतरी किए जाने का नियम है लेकिन घोषणा मार्च अक्टूबर के बीच में ही की जाती है केंद्र सरकार होली और दीपावली जैसे पर्वों पर कर्मचारियों को DA/DR मे बढ़ोतरी करती है।
नवंबर 2024 के लिए अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक
144.5 अंकों के स्तर पर स्थिर रहा नवंबर 2024 के लिए मुद्रास्फीति 10 नवंबर 2023 के 4.98% की तुलना में 3.88 प्रतिशत रही श्रम ब्यूरो श्रम एवं रोजगार मंत्रालय से संबंधित कार्यालय द्वारा हर महीने औद्योगिक का श्रमिकों के लिए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक का संकलन देश प्री व्यापक 88 महत्वपूर्ण औद्योगिक केदो के 3.70 हजारों से इकट्ठे खुदरा मूल्य के आधार पर किया जाता है सितंबर 2024 का अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक 0.7 अंक बढ़ाकर 143.3 अंकों के स्तर पर स्थिर हुआ है सितंबर 2024 के लिए मुर्दा समिति दर सितंबर 2023 के मुताबिक 4.72% की तुलना में 4.22% रही है।
अगस्त 2024 का अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक 0.1 अंक घटाकर 142.6 अंकों के स्तर पर स्थिर हुआ है अगस्त 2024 के लिए मुंद्रा स्पीति दर अगस्त 2023 के तुलना में 2.44% रही है।
पिछले 4 महीना की अगर तुलना करें तो दिसंबर महीने में महंगाई कुछ कम हुई है दिसंबर 2024 में कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स पर आधारित खुदरा महंगाई में राहत देखने को मिली है यह दर 5.22% पर आ गई है नवंबर में इसकी दर 5. 84 थी 1 साल पहले से तुलना करें तो दिसंबर 2023 में यह है 5.69% अनुमान लगाया जा रहा है कि खाने पीने की वस्तुओं की कीमतों में नरमी की वजह से यह राहत देखने को मिली है कंज्यूमर कोड प्राइस इंडेक्स पर आधारित फूड एप्लीकेशन 8.39 भेजती है दिसंबर 2024 से पहले नवंबर में 9.05% दिसंबर 2023 की अगर बात करें तो यह 9.53 रहा दिसंबर में दाल की रेट 23.83% बढ़ा है जबकि नवंबर में 5.4% तक रहा है अगर दूध की कीमतों की बात करें तो नवंबर में यह कीमत 2.9 फीसदी तक रही थी और मांस मछली की कीमतों में 4.7% तक तेजी देखने को मिली जबकि नवंबर में कीमत 5.3% तक थी अनाज के दामों में 4.7% बढ़ोतरी देखने को मिली है वहीं नवंबर में 5.3 की प्रतिशत तक दाम बढ़े थे कपड़ों की कीमतों में 2.74% बढ़ोतरी देखी गई है नवंबर में यह दर 2.8 प्रतिशत तक रही थी।