हिसार मंडल आयुक्त एवं दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के प्रबंध निदेशक ए श्रीनिवास के निर्देशानुसार बिजली चोरी पकड़ने का अभियान जारी

हिसार मंडल आयुक्त एवं दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के प्रबंध निदेशक ए श्रीनिवास के निर्देशानुसार बिजली चोरी पकड़ने का अभियान जारी है। इसी के तहत विभिन्न सर्कल में अलग-अलग समय पर बिजली चोरी करने वालों को पकड़ा जा रहा है। बिजली अधिकारियों की टीम द्वारा जींद सर्कल में छापेमारी की गई। 2 दिन चली कार्रवाई में मीटरों से छेड़छाड़ करके टैम्पर किए गए 111 मीटरों को सील कर मीटर टेस्टिंग लैब भेजा गया। हरियाणा सरकार के आदेश अनुसार बिजली वितरण निगम द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में 24 घंटे बिजली आपूर्ति के लिए 'म्हारा गांव जगमग गांव' योजना चलाई जा रही है। इसके तहत ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर बिजली आपूर्ति के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। कुछ गांव में इस योजना के तहत बदले गये नये मीटरों को छेड़छाड़ कर खराब (टेम्पर) करने की शिकायतें मिली। इन शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए एडीजीपी हरियाणा स्टेट एनफोर्समेंट ब्यूरो एवं हरियाणा पावर यूटिलिटी के डायरेक्टर विजिलेंस अमिताभ सिंह ढिल्लों ने हिसार विजिलेंस टीम को छापेमारी के आदेश दिए।
हिसार विजिलेंस टीम द्वारा जीन्द सर्कल के अन्तर्गत जुलाना सब डिविजन के गांव फतेह?गढ़ व सिरसा खेड़ी में छापेमारी की गई। हिसार विजिलेंस के कार्यकारी अभियंता शमशेर सिंह ने बताया कि 2 दिन की कार्रवाई में टैम्पर किए गए 111 मीटरों को सील कर दिया गया। विजिलेंस टीम एवं बिजली निगम के अधिकारियों द्वारा बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ अभियान जारी है।