Movie prime

Jind News: जींद शहर में गुरूद्वारा के पास खाली पड़ी जमीन पर बनेगी वाहनों के लिए पार्किंग, डिप्टी स्पीकर ने किया निरीक्षण

डिप्टी स्पीकर डा. कृष्ण मिड्ढा ने बताया कि रानी तालाब ओर गुरुद्वारे के बीच खाली पड़ी जमीन पर अब पार्किंग के लिए उनके निर्देश पर नगर परिषद जींद द्वारा जमीन को समतल करने का कार्य किया जा रहा है। जमीन को समतल करने का कार्य लगभग एक महीने में पूरा किया जाना है। जिसे जल्द से जल्द पूरा करवाने के निर्देश दिए गए। यहां पार्किंग की सुविधा मुहैया होने से जींद शहर में आने-जाने वाले लोगों को पार्किंग की समस्या से निजात मिलेगी।
 
JIND NEWS
जमीन पर किया गया लोगों द्वारा अवैध कब्जा हटवाया जाएगा - डिप्टी स्पीकर

Jind News: जींद शहर में रानी तालाब के सामने स्थित गुरूद्वारा तेग बहादुर साहिब के निकट खाली पड़ी जमीन पर पार्किंग बनाई जाएगी। पार्किंग बनाए जाने का कार्य शुरू हो चुका है। शनिवार को हरियाणा विधानसभा डिप्टी स्पीकर डा. कृष्ण मिड्ढा ने गुरुद्वारा के पास खाली पड़ी जमीन का निरीक्षण किया। इस दौरान डीसी मोहम्मद इमरान रजा, एसपी राजेश कुमार, डीएमसी गुलजार मलिक, कार्य के ठेकेदार सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। यहां जेसीबी मशीन की सहायता से निर्माण कार्य करवाया जा रहा था। डिप्टी स्पीकर ने परियोजना को लेकर डीसी को निर्देश दिए कि यह कार्य जल्द से जल्द पूरा करवाया जाए।

पार्किंग की जमीन को समतल करने के दिए निर्देश 

डिप्टी स्पीकर डा. कृष्ण मिड्ढा ने बताया कि रानी तालाब ओर गुरुद्वारे के बीच खाली पड़ी जमीन पर अब पार्किंग के लिए उनके निर्देश पर नगर परिषद जींद द्वारा जमीन को समतल करने का कार्य किया जा रहा है। जमीन को समतल करने का कार्य लगभग एक महीने में पूरा किया जाना है। जिसे जल्द से जल्द पूरा करवाने के निर्देश दिए गए। यहां पार्किंग की सुविधा मुहैया होने से जींद शहर में आने-जाने वाले लोगों को पार्किंग की समस्या से निजात मिलेगी।

डिप्टी स्पीकर डा. कृष्ण मिड्ढा ने कहा कि शहर की बहुत पुरानी जगह है। जब से वो स्कूल में पढ़ते थे, तब से यह जगह है और किसी की नजर में नही आई। काफी ज्यादा जमीन है। इसलिए इस जमीन का काफी अच्छे तरीके से प्रयोग किया जाएगा। सबसे पहले यहां पार्किंग एक बार के लिए बनाई जाएगी। क्योंकि पार्किंग को लेकर शहर में समस्या है। यहां नगर परिषद की तरफ से पार्किंग बनाई जाएगी। इसके बाद यहां कोई और प्रोजेक्ट लाने का काम किया जाएगा। शहर के सौंदर्यकरण को बढ़ाने का पूरा प्रयास कर रहे हैं। इसमें सबके सहयोग की जरूरत है। 

जमीन पर किया गया लोगों द्वारा अवैध कब्जा हटवाया जाएगा - डिप्टी स्पीकर

इस जमीन पर बढिया प्रोजेक्ट लाया जाएगा। जिन लोगों ने जमीन पर कब्जे किए हुए हैं, उन लोगों के कब्जे हटवाए जाएंगे। पार्किंग के लिए जमीन एक माह में तैयार हो जाएगी।बाजार में अतिक्रमण को लेकर डिप्टी स्पीकर डा. कृष्ण मिड्ढा ने कहा कि सबको यह समझना होगा कि अतिक्रमण करने से आमजन को क्या परेशानी होती है। शहर में अतिक्रमण नही रहेगा तो बाजार में ग्राहक ज्यादा आएंगे। अतिक्रमण के चलते ग्राहक बाहर की बाहर रह जाते हैं। जोकि ठीक नही है। शहर में दुकानों के आगे एक जगह निर्धारित कर दी जाएगी। फिर कोई भी उस जगह के आगे सामान नही रखेगा। यह व्यवस्था शहर में की जाएगी। जींद को सुंदर बनाने में सभी सहयोग करें। इसके साथ ही जींद से पिंडारा तक वॉल टू वॉल किया जा रहा है ताकि दीवारें सुंदर लगें। जमीन पर जो झुग्गी झोपड़ी वाले रह रहे हैं, उनके लिए भी रास्ता निकाला जाएगा। किसी भी गरीब आदमी को परेशान नही किया जाएगा। शहर भी सुंदर हो और इन लोगों को कोई परेशानी न हो। टाउन हाल पर तैयार हुए काम्पलेक्स को लेकर डा. कृष्ण मिड्ढा ने कहा कि इसके लिए बैठक की जा चुकी है। जो भी शहर के लिए अच्छा होगा, वही किया जाएगा।