हरियाणा के कैथल जिले में बड़ा हादसा, नहर में गिरी स्कूली बस, 10 घायल

Haryana News: हरियाणा के कैथल जिले में स्कूली बस नहर में गिरने से हड़कंप मच गया। बता दे कि कैथल के नौच गांव में आज मंडे के दिन बड़ा हादसा हो गया। जिसमे 8 बच्चे घायल हो गए।
बस चालक और महिला कंडक्टर भी गंभीर रूप से घायल
अधिक जानकरी के लिए बता दे कि स्कूली बच्चों को लेकर जा रही बस हांसी बुटाना नहर में गिर गई बस चालक और महिला कंडक्टर के साथ कई स्कूली बच्चे इस घटना के शिकार हुए है। वहीँ चाक और परिचालक को गंभीर चोटें आई है। हादसे की जानकारी मिलते ही क्योड़क चौकी पुलिस और डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची।
ये बच्चे थे सवार
मंगा सिंह,
छात्र मनप्रीत 11 साल पांचवी कक्षा,
हरकीरत सिंह 12 साल छठी कक्षा,
हरसिमरन 12 साल छठी कक्षा
हरनूर 13 साल सातवीं कक्षा घायल हुए हैं।
LKG के पांच वर्षीय बच्चे गुरनव को मुंह पर दो टांके आए हैं। तीन बच्चों को डिस्चार्ज कर दिया गया है। पांच बच्चों का निजी अस्पताल में इलाज जारी है।
पिहोवा की गुरु नानक अकादमी कि थी बस
मिली जानकारी के अनुसार बता दे कि, जब पिहोवा की गुरु नानक अकादमी (Guru nanak academy) की बस स्कूली बच्चों को लेकर गांव के डेरों से आ रही थी। हांसी बुटाना नहर की पटरी से गुजरते समय अचानक कोई तकनिकी खराबी आने से यह हादसा हुआ, जैसे ही तकनिकी खराबी आई बस का अचानक संतुलन बिगड़ गया और बस नहर में जा गिरी
स्थानीय लोगों ने कि खूब मदद
वहीँ अचनाक इस हादसे कि आवाज सुन आस पास के लोग मोके पर पहुंचे, स्थानीय लोगों की मदद से सभी बच्चों और बस स्टाफ को बाहर निकाला गया और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। बस में कुल 8 बच्चे सवार थे। सभी गंभीर रूप से घायल हुए हैं। बस चालक और महिला कंडक्टर की हालत नाजुक बताई जा रही है। सभी घायलों को पास के अस्पताल (Hospital) में भर्ती कराया गया है। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।