Movie prime

Haryana News: हरियाणा के इस शहर में बनेगी किन्नू व सब्जी मंडी, पैक हाउस कम कोल्ड स्टोर होंगे शुरू 

Haryana News: हरियाणा के इस शहर में बनेगी किन्नू व सब्जी मंडी, पैक हाउस कम कोल्ड स्टोर होंगे शुरू 
 
 पैक हाउस कम कोल्ड स्टोर

Haryana News: हरियाणा के किसानों को बगवानी के प्रति रुझान बढ़ाने के लिए हरियाणा सरकार की तरफ से विशेष कदम उठाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में हरियाणा सरकार सिरसा जिले के डबवाली  में खरीद केंद्र अबूबशहर में किन्नू  व सब्जी मंडी की संभावनाएं तलाश रही हैं। इस क्षेत्र में किन्नू व अन्य बागवानी की फसल ज्यादा की जा रही हैं। किसानों को अपना किन्नू व दूसरे फल बचने की जगह मिल सके, इसके लिए खरीद केन्द्र अबूबशहर में किन्नू की मंडी स्थापित की जाएगी। इसके साथ अन्य सब्जियों व फलों को भी किसान बेच सके।

इसके लिए हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह राणा ने  मार्केटिंग बोर्ड के अधिकारियों से चर्चा की और खरीद केन्द्र अबूबशहर में किन्नू व सब्जी मंडी की संभावनाओं पर चर्चा की।इसमें आसपास के किसानों को सीधा लाभ मिलेगा। 
कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने कहा कि हरियाणा सरकार बागवानी को बढ़ावा दे रही हैं।

हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड द्वारा निर्मित खाली पड़े पैक हाउस कम कोल्ड स्टोर का बागवानी विभाग के सहयोग से फिर से चालू किया जाएगा, ताकि इसमें फल व सब्जी को स्टोर किया जा सके और किसानों को इसका सीधा फायदा मिल सके। श्याम सिंह राणा ने अधिकारियों को प्रदेश सरकार के 100 दिन के एजेंडे पर रिपोर्ट तैयार करने के भी निर्देश दिए।
कृषि मंत्री ने बताया कि सरकार के गठन के बाद अक्टूबर में तैयार किए गए 100 दिन के रोडमैप पर फीडबैक लेने के लिए वह विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठकें कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कृषि, बागवानी, पशुपालन, डेयरी और मत्स्य पालन सहित सभी विभागों के अधिकारियों के साथ बैठकें चल रही हैं। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा किसानों के हित में लागू की गई योजनाओं को सीधा लाभ मिलना चाहिए।

अगर किसान उन्नति होगी तो प्रदेश विकसित होगा। उन्होंने कहा कि किसानों को परंपरागत खेती के अलावा बागवानी करने के लिए प्रेरित किया जा रहा हैं। बगवानी के लिए सरकार की तरफ से अनेक योजनाएं बनाई जा रही हैं और इसका किसानों को सीधा फायदा दिया जा रहा हैं।