Movie prime

Haryana City Bus Service: हरियाणा के जिलों में अब फर्राटा भेरगी 500 सिटी बसें, यात्रियों को मिलेंगें कई फायदे 

Haryanaline: हरियाणा के इस शहर में वर्तमान के अंदर 50 बसों का सञ्चालन हो रहा है। बहुत जल्द जिले में 150 बसों का और लाभ मिलने वाला है। वहीँ अच्छी खबर ये है की फरीदाबाद ( Faridabad City) में 2031 तक 500 बसें चलाने का लक्ष्य रखा गया है।
 
Now 500 city buses will run in the districts of Haryana passengers will get many benefits.
फरीदाबाद ( Faridabad City) में 2031 तक 500 बसें चलाने का लक्ष्य रखा गया है

Haryana City Bus Service: हरियाणा में लोगों के लिए अच्छी खबर आ रही है।  बता दे की प्रदेश के फरीदाबाद में सिटी बसों का संचालन किया जाएगा। जिससे आमजन को बड़ा लाभ पहुँचने वाला है। 

फरीदाबाद में 500 बसें चलाने का लक्ष्य


अधिक जानकारी के लिए बता दे की हरियाणा के इस शहर में वर्तमान के अंदर 50 बसों का सञ्चालन हो रहा है। बहुत जल्द जिले में 150 बसों का और लाभ मिलने वाला है। वहीँ अच्छी खबर ये है की फरीदाबाद ( Faridabad City) में 2031 तक 500 बसें चलाने का लक्ष्य रखा गया है। जिससे यात्रियों को बड़े फायदे पहुँचने वाले है। 

अधिक जानकरी के लिए बता दे की फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण ( Faridabad Metropolitan Development Authority) ने काम शुरु कर दिया है। इसके अलावा बस के 12  रूटों पर 310 बस क्यू सेंटर (bBus que salter)बनाए जाएंगे। इस पर करीब 38 करोड़ रुपये तक की लागत आने वाली है। यात्रियों के लिए यहाँ उत्तम वयस्था की जायगी। 

फरीदाबाद शहर के कोने कोने तक दौड़ेगी सिटी बस 


बता दे की प्रदेश में इस शहर में अब आप को कोने कोने पर सिटी बस दोड़ती हुई नजर आने वाली है। बता दे की फरीदाबाद शहर ( faridabad  City) को वैसे में 2 साल से सिटी बस की सुविधा लोगों को मिल रही है, लेकिन 150 बसों के संचालन से यात्रियों का सफर और अधिक आसान होने वाला है  लेकिन बस क्यू सेल्टर (Bus que salter) की व्यवस्था नहीं की गई है। शहरी इलाकों में क्यू सेल्टर की व्यवस्था में भी सुधर किया जायगा जिनकी हालत पहले से खराब है। 

शहर से गांव गांव होंगें अब कनेक्ट 


अधिक जानकरी के लिए बता दे की अब प्रदेश में नए रूटों पर बस का संचालन शहरों को गांव से कनेक्ट ( connect cities to villages) करेगा। शहर के साथ साथ अब गांव के लोग भी एक वाजिब किराये एक आसान सफर कर सकेंगें।  दरअसल फरीदाबाद के जमुना किनारे बसे गांव में बस की व्यवस्था नहीं है, जिसकी वजह से आमजन को यहां काफी दिक्क्तों का सामना करना पड़ता है।

अभी फरीदाबाद में 35 हजार ऑटो चल रहे हैं। जिसका फायदा उठाकर ऑटो चालक यात्रियों से अतरिक्त पैसे ( extra money from passengers) वसूलते है। सिटी बस के संचालन से यात्रियों में छूट तो मिलेगी ही साथ ही उनका सफर एक निश्चित समय अनुसार तय होगा ।

अधिकारी के अनुसार 


 एफएमडीए के मुख्य अभियंता रमेश बागड़ी का कहना है कि सिटी बसों ( City Bus) के प्रति लोगों का इंटरेस्ट ज्यादा देखने को मिल रहा है। जिसकी वजह से बसों की संख्या बढ़ाई (increased the number of buses)  जा रही है। रमेश बागड़ी का यह भी कहना है कि इसके लिए रूट मैप भी तैयार किया गया है। जिसके जरिए पता चल सकेगा कौन-कौन से गांव कवर हो पाएंगे।