Haryana Smart City: हरियाणा में रात के तारों की तरह चमकेगा अब यह शहर, FMDA खर्च करेगा 97.10 करोड़

Haryana Smart City: हरियाणा के फरीदाबाद शहर के लोगों के लिए ख़ुशख़बरी आ रही है। बता दे कि हरियाणा का यह शहर रात में तारों कि तरह (like stars in the night) चमकता हुआ आपको नजर आएगा। बता दे की फरीदाबाद जिले (Faridabad district) की खूबसूरती में अब कोई कमी नहीं रहने वाली और अब इसको लेकर तैयारियां शरू हो गई है।
फरीदाबाद मेट्रो डिवलेपमेंट ऑथोरिटी ने कि कवायद शरू
हरियाणा में फरीदाबाद शहर को सवारने कि कवायद शरू हो चुकी है। इसको लेकर फरीदाबाद मेट्रो डिवलेपमेंट ऑथोरिटी (Faridabad Metro Development Authority) ने सौंदर्यीकरण की दिशा में ग्रीन बेल्ट को संवारने कार्य भी शरू कर दिया है।
अधिक जानकरी के लिए बता दे कि दिल्ली- मुंबई एक्सप्रेसवे लिंक रोड (Faridabad-Palwal KMP Expressway) और NH- 19 के बीच आने वाली ग्रीन बेल्ट की पहले चरण में पौधों में आपको अलग अलग झलक देखने को मिलेगी।
खर्च होंगें 97.10 करोड़ रूपए
बता दे कि फरीदाबाद को सुन्दर बनाने के कवायद शरू हो चुकी है और हाल ही में शहरी निकाय मंत्री विपुल गोयल (Urban Bodies Minister Vipul Goyal)ने फरीदाबाद में इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ शहर को हरा- भरा बनाने के लिए FMDA के अधिकारियों की बैठक बुलाई थी।
इस दौरान यह प्रस्ताव पेश किया जिसमे FMDA के बागवानी विभाग की ओर से शहर की हरियाली बढ़ाने(increasing the greenery of the city) का सेक्टर- 16A, सेक्टर- 19, सेक्टर- 16, सेक्टर- 17, सेक्टर- 18 के आस- पास ग्रीन बेल्ट पर पौधे लगाए जाएंगे। बागवानी विभाग इस योजना पर 97.10 करोड़ रूपए की धनराशि खर्च करेगा।