Movie prime

HISAR AIRPORT UPDATE : हरियाणा के पहले एयरपोर्ट से रावनवमी को अयोध्या के लिए उड़ेंगी पहली फ्लाइट, DGCA की 6 सदस्यीय टीम पहुंची जायजा लेने 

हरियाणा सरकार एयरपोर्ट से सेवा शुरू करने के लिए काफी समय से इंतजार कर रही है लेकिन अब अच्छी खबर आ रही है कि अयोध्या के लिए पहली उड़ान रामनवमी के दिन शुरू होगी। सैनी सरकार ने इसे लेकर केंद्र सरकार ( Center Goverment) से संपर्क सादा है इसके बाद डीजीसीए (DGCA) की टीम हिसार पहुंची है। 
 

HISAR AIRPORT UPDATE : हरियाणा के लोगों के लिए बड़ी ही अच्छी खबर सामने आ रही है। बता दें कि हरियाणा के हिसार एयरपोर्ट से जल्द उड़ाने शुरू होने जा रही है। इसी बाबत में डीजीसीए  6 सदस्य टीम सिक्योरिटी का जायजा लेने हिसार पहुंची है। 

अयोध्या के लिए उड़ेगी हिसार से पहली फ्लाइट 
बता दे की हरियाणा के साथ एयरपोर्ट से अयोध्या (Ayodhya) के लिए पहली फ्लाइट शुरू होगी। इसी मौके पर आज नागर विमानन महानिदेशालय भारत सरकार (DGCA) की टीम हिसार एयरपोर्ट पर एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के बने सभी पैरामीटर को चेक करने पहुंची है। 

वही हरियाणा सरकार एयरपोर्ट से सेवा शुरू करने के लिए काफी समय से इंतजार कर रही है लेकिन अब अच्छी खबर आ रही है कि अयोध्या के लिए पहली उड़ान रामनवमी के दिन शुरू होगी। सैनी सरकार ने इसे लेकर केंद्र सरकार ( Center Goverment) से संपर्क सादा है इसके बाद डीजीसीए (DGCA) की टीम हिसार पहुंची है। 

4 से 7 फरवादी तक हिसार एयरपोर्ट पर उड़े थे लड़ाकू विमान
अधिक जानकारी के लिए बता दे की भारतीय वायुसेना ( Indian Airforce) के सुखाई विमानों ने एयरपोर्ट पर सफल लैंडिंग की थी। करीब 3 दिन लड़ाकू विमानों को यहां से उड़ाया गया था। एयरपोर्ट की हवाई पट्टी (Airstrip) पर 4 से 7 फरवरी तक एयरफोर्स के लड़ाकू विमानों ने ट्रायल लैंडिंग की थी।

एयरपोर्ट का सामरिक लिहाज से क्या उपयोग किया जा सकता है, इसके मद्देनजर यह अभ्यास किया था। यात्री विमानों को उड़ाने से पहले एयरफोर्स का यह अभ्यास भी उड़ान की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

 DGCA टीम का है ये दूसरा दौरा 
अधिक जानकारी के लिए बता दे की हिसार एयरपोर्ट पर 150 दिनों के अंदर दूसरी बार DGCA की टीम पहुंची है। इससे पहले 9 अगस्त 2024 को टीम जायजा लेने यहां पहुंची थी और एयरपोर्ट पर 11 घंटे निरीक्षण किया था और करीब 54 छोटी-बड़ी आपत्तियां दर्ज कराईं थी। इन सभी को दुरुस्त करने के बाद हिसार एयरपोर्ट के अधिकारियों ने दोबारा से DGCA को रिपोर्ट भेजी थी। जिसके बाद 6 सदस्य टीम यहां दोबारा विजिट कर रही है। 

FROM AROUND THE WEB

News Hub