Movie prime

हरियाणा ग्रुप-C डी भर्ती को लेकर आई ख़ुशख़बरी, अप्रैल में होगी CET परीक्षा, ये रहेंगें नियम 

15 लाख से ऊपर युवा CET की परीक्षा का इंतजार कर रहे हैं। जो परीक्षा दिसंबर में होनी थी उसको लेकर अभी तक सरकार की तरफ से एक सही तारीख का ऐलान नहीं हुआ है। इस से पहले भी हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की अध्यक्षता में सामान्य पात्रता के सम्बन्ध में एक बैठक का आयोजन हुआ था।
 
Haryana Group-CD recruitment has come for good news, CET exam will be held in April, these rules will remain

Haryana CET Exam Update : हरियाणा में बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है। बता दें कि प्रदेश में ग्रुप सी और ग्रुप डी की भर्ती के लिए CET टेस्ट का इंतजार अब खत्म होने वाला है। क्योंकि यह टेस्ट अप्रैल में होने का दावा किया जा रहा है। वही अभी तक हरियाणा सरकार और कर्मचारी चयन आयोग द्वारा पुख्ता तारीख का ऐलान नहीं हुआ है। 

हिसार जिला उपयुक्त की तरफ से अफसर को भेजे गए एक वायर लेटर में CET अप्रैल में संभावित लिखा गया है बता दें कि इस वायरस लेटर में उपयुक्त की तरफ से लिखा गया है कि विषय ग्रुप सी एवं D पदों के लिए सीट 2025 के आयोजन के लिए परीक्षा संबंधी मुद्दों और लिखित परीक्षा केंद्रों की क्षमता के संबंध में बैठक 

बता दें कि हरियाणा में 15 लाख से ऊपर युवा CET की परीक्षा का इंतजार कर रहे हैं। जो परीक्षा दिसंबर में होनी थी उसको लेकर अभी तक सरकार की तरफ से एक सही तारीख का ऐलान नहीं हुआ है। इस से पहले भी हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) की अध्यक्षता में सामान्य पात्रता के सम्बन्ध में एक बैठक का आयोजन हुआ था। इससे पहले हरियाणा नायब सिंह सैनी सरकार ( Haryana Goverment)  की ओर से हाई कोर्ट में दावा किया गया था कि दिसंबर 2024 में CET कर दिया जाएगा।  लेकिन उस बात को लगभग 3 महीने बीतने को। अब उम्मीद की जा रही है की CET परीक्षा अप्रेल में होने की उमीद्द की जा रही है। 

ये रहेंगें नियम 
1. भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर नहीं होंगे परीक्षा केंद्र( EXAM CENTER) :बैठक में स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालय परिसर, तकनीकी विश्वविद्यालय/एनआईटी, पॉलिटेक्निक, आईटीआई, बी.एड कॉलेजों को परीक्षा केंद्र बनाने पर विचार किया जा सकता है।

2 क्लास में सिर्फ 24 अभ्यर्थी ही बैठेंगे :  परीक्षा केंद्र में सिर्फ 24 अभ्यर्थी ही बैठ सकेंगे। यदि संभव हो तो एक डेस्क पर एक ही अभ्यर्थी बैठे।


3. ड्यूटी स्टाफ के लिए आई-कार्ड जरूरी होगा :  परीक्षा केंद्रों में अध्ययन संबंधी जानकारी कक्षाओं में डिस्प्ले बोर्ड/दीवार/डेस्क आदि पर प्रदर्शित नहीं की जाएगी। परीक्षा ड्यूटी के दौरान ड्यूटी स्टाफ (Duty Staf) को आई-कार्ड पहनना होगा।

4. बाहरी व्यक्ति की नहीं होगी एंट्री :  प्रत्येक कमरे में सीसीटीवी के प्रदर्शन/निगरानी के लिए प्रत्येक केंद्र पर नियंत्रण कक्ष स्थापित किया जाएगा।  परीक्षा की संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए किसी भी बाहरी व्यक्ति को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।