14 जनवरी को हो गया छुट्टी का ऐलान, बंद रहेंगे स्कुल और ये सरकारी संस्थान- 14 january holiday
Haryanaline: इस कड़ाके कि ठंड के बिच अच्छी खबर सामने आ रही है। बता दे कि प्रदेश के इस जिले 14 जनवरी को एक और छुट्टी का ऐलान ( declaration of holiday) हो गया है।

Punjab 14 january Holiday : पंजाब में इस कड़ाके कि ठंड के बिच अच्छी खबर सामने आ रही है। बता दे कि प्रदेश के इस जिले 14 जनवरी को एक और छुट्टी का ऐलान ( declaration of holiday) हो गया है।
14 जनवरी को क्यों मिली है छुट्टी
मिली जानकारी के अनुसार बता दे कि एक अधिसूचना जारी ( Notification issued) हुई है जिसके अनुसार पंजाब सरकार के परसोनल विभाग ( personnel department) द्वारा मेले के मद्देनजर 14 जनवरी 2025 (मंगलवार) को पंजाब के जिला श्री मुक्तसर साहिब ( Sri Muktsar Sahib) में छुट्टी का ऐलान ( declaration of holiday) किया है।
इस दौरान श्री मुक्तसर साहिब के सभी सरकारी दफ्तर, बोर्डों/निगमों और शैक्षणिक संस्थानों में एक दिन का अवकाश रहने आला है। यह छुट्टी सिर्फ श्री मुक्तसर साहिब ( Sri Muktsar Sahib) में लागू होंगी।
इन विभागों में रहेगी छुट्टी
आधीक जानकरी के लिए बता दे कि इस संबंध में पंजाब सरकार ( punjab Goverment) के मुख्य सचिव के.ए.पी. सिन्हा द्वारा यह जानकारी दी गई है। इस अधिसूचना की प्रतियां ( Copies of notification) पंजाब राज्य के सभी विशेष मुख्य सचिवों, अतिरिक्त मुख्य सचिवों, वित्तीय आयुक्तों, प्रधान सचिवों और प्रशासनिक सचिवों को सूचना और कार्रवाई के लिए भेज दी गई हैं।
इसके अलावा यह सूचना समूह विभागों के प्रमुखों, मंडलायुक्तों, पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार, उपायुक्तों और उपमंडलाधीशों को भी भेज दी गई है।
इन सरकारी संसथान बंद तो लाजमी स्कूलों में भी अवकाश रहने वाला है। ताजा अपडेट के लिए परिजन स्कूलों के सम्पर्क में रहे।